Hazaribagh

Mar 17 2024, 17:25

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर और मांडू विस क्षेत्र के 15 पंचायतों के ढाई दर्जन गांवों का किया तुफानी दौरा


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने टिकट मिलने के बाद रविवार को लगातर 15 वें दिन क्षेत्र में करीब 18 घंटे का अनवरत तुफानी दौरा किया। मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग सदर विधानभा और मांडू विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 पंचायतों के ढाई दर्जन से अधिक गांवों का तुफानी दौरा किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया। 

मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरूआत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सखिया पंचायत स्थित ग्राम चानो से किया। उन्होंने सदर प्रखंड स्थित सखिया पंचायत के ग्राम चानो, बहेरी, लालपुर चौक, कानी मुंडवार, सीतागढ़ा, पौता पंचायत स्थित मरहेता, चंदवार, गुरहेत पंचायत स्थित ग्राम बहरोनपुर, रेवार, चोरहेता में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

तत्पश्चात मांडू विधनसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड स्थित चुरचू पंचायत के लारा, चुरचू मुख्यालय चौक, बोदरा, बालि, चनारो पंचायत स्थित चिचीकला और चरही पंचायत स्थित चरही चौक में और मांडू प्रखंड स्थित तापीन नॉर्थ पंचायत स्थित तापी क्षेत्र के सभी चौक- चौराहे, बारूघुटू पंचायत स्थित परेज कॉलोनी, बंजी, बारूघुटू पूर्वी पंचायत के घाटो अमर नगर, केदला उत्तरी पंचायत स्थित हाउसिंग बोर्ड, आरा पंचायत के चार नंबर पेट्रोल पंप चौक, सारुबेड़ा पंचायत स्थित पिपरागढ़, अतना, सिरका और सोनडीहा, चैनपुर एवं बड़गांव पंचायत के कई गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा एवं अपने पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में कमल फूल छाप पर मतदान करने का अपील किया। 

इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का हरेक जगहों पर गाजे- बाजे और ढोल- ताशे के साथ फूल माला पहनाकर गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया ।

Hazaribagh

Mar 16 2024, 20:50

चुनाव आयोग नई दिल्ली ने प्रेस वार्ता कर लोक सभा निर्वाचन 2024 की घोषणा


हजारीबाग::भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आज 16 मार्च को प्रेस वार्ता आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा की।

इसी क्रम में आज चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रेस वार्ता कर लोक सभा निर्वाचन 2024 की आधिकारिक घोषणा की।

उन्होंने प्रेस को बताया की झारखंड राज्य में कुल पांच चरणों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 5 कोडरमा एवं 14 हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पांचवें चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है हजारीबाग में पांचवे चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। 

निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने के लिए 10758 मृत मतदाता, 13927 स्थानांतरित मतदाता एवं 4650 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। कोई भी मतदाता छुटे नहीं की थीम पर कार्य करते हुए लगभग 96490 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 44904 नये मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। जिले भर में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-21205 है।

80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या-11483 है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में जिले का जेंडर रेशियो 947 की तुलना में 938 है। अगले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 7863 नये मतदाताओं को मतदाता सूची में निबंधन करने हेतु प्रपत्र 6 अग्रिम रूप में भरा गया है। वैसे दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है। 

मतदाताओं की संख्या(14-हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र) की संख्या 1904116 है।

21 बरही में पुरुष मतदाताओं की संख्या 169445 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 159548, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या एक एवं सर्विस वोटर की संख्या 498 सहित कुल मतदाता 329492 है।

22 बड़कागांव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 179165 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 185210, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 12 एवं सर्विस वोटर की संख्या 582 सहित कुल मतदाता 364969 है।

23 रामगढ़ में पुरुष मतदाताओं की संख्या 179804 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 172354, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या शून्य एवं सर्विस वोटर की संख्या 314 सहित कुल मतदाता 352472है।

24 मांडू में पुरुष मतदाताओं की संख्या 220498 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 206721, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 14 एवं सर्विस वोटर की संख्या 448 सहित कुल मतदाता 427681 है।

25 हजारीबाग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 220079 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 207936 है,तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 4 एवं सर्विस वोटर की संख्या 1483 सहित कुल मतदाता 429502 है। 

इस प्रकार पुरूष मतदाता 809323, महिला मतदाता 759273, तृतीय लिंग मतदाता 22, सेवा मतदाता की संख्या 3187 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 1571805 है।

हजारीबाग जिला प्रशासनिक क्षेत्र में अवस्थित सभी 1668 मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

हजारीबाग जिला प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कुल 1668 मतदान केन्द्रों के लिए 268 सेक्टर बनाया गया है तथा उसके लिए सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आदर्श आचार संहिता के तहत् निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण हेतु स्वैतिक निगरानी दल,विडियो अवलोकन दल, उड़नदस्ता दल, विडियो निगरानी दल एवं लेखा दल का गठन करते हुए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही c-VIGIL को active कर दिया गया है।

हजारीबाग जिला से 20 बरका 21 बरही, 24-माण्डू एवं 25 हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान पदाधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है। पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का दिनांक 18.03.2024 से प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित है।

दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। वैसे दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे, उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है।

कोई भी मतदाता या आम नागरिक Voter Helpline App एवं टोल फ्री नम्बर-1950 के माध्यम से अपने बी०एल०ओ० एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

KYC App के माध्यम से अपने अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

धन बल का दुरुपयोग की रोकथाम हेतु प्रवर्तन एजेन्सियों के साथ बैठक कर ली गई है तथा उन्हें :-VIGIL में सक्रिय कर दिया गया है।

जिला स्तर पर Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) का गठन कर लिया गया है, जिसके द्वारा प्रिन्ट मिडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से हो रहे प्रचार-प्रसार के संबंध में अनुश्रवण किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए आज दिनांक 16.03.2024 की प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

05-कोडरमा एवं 14 हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पाँचवे चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है, जिसकी सम्पूर्ण विवरणी इस प्रकार है।

Hazaribagh

Mar 16 2024, 20:47

डीएमएफटी मद के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान क्विज का किया गया आयोजन


हजारीबाग: डीएमएफटी मद के अंतर्गत आज जिला स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 15 विद्यालयों के 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें पहला स्थान नमन विद्या स्कूल ने प्राप्त किया जिन्हे 25000 रु का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय, बड़कगांव रहे,जिन्हे 15000 रु इनाम दिया गया. तीसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय,बरकठ्ठा रहे जिन्हे 10 हजार रु का इनाम दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया।उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l

प्रथम स्थान: नमन विद्या केंद्र,कटकमदाग के श्रीजा शुभम एवं लक्ष्य जैन।

द्वितीय स्थान + 2 हाई स्कूल, बड़कागांव के रिया कुमारी एवं लकी संगम।

तृतीय स्थान Govt. हाई स्कूल, बरकट्ठा के बिराज कुमार, टिंकू कुमार.

चतुर्थ स्थान केबीएसएस +2 हाई स्कूल चौपारण के अमन हुसैन.

पांचवा स्थान सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल, सदर के तनवीर सिंह, सूरज कुमार रहे।

29 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 8 शिक्षकों की अगुवाई में इसरो श्री हरी कोटा जानें का अवसर दिया जा रहा है।

Hazaribagh

Mar 16 2024, 19:41

हजारीबाग यूथ विंग ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से किया शिष्टाचार मुलाकात


हजारीबाग: जिले में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी अलग पहचान हजारीबाग यूथ विंग स्थापित कर रही है। इसी बीच शनिवार को हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया गया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किए गए सेवा कार्यों को विस्तार रूप से उनके बीच रखा गया। बताया गया कि यूथ विंग पिछले 2 वर्षों से सेवा का कार्य कर रही है। बीते दिनों रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमे वर्ष 2023–24 का सबसे बड़ा शिविर साबित हुआ जिसमें 130 रक्त संग्रह किया गया था,साथ ही बताया गया कि धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता पूरी सुनिश्चित करती हैं संस्था। गौशाला मे भी हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सेवा प्रदान किया जाता है। बताया गया कि बीते दिनों महाशिवरात्रि के अवसर पर गौशाला परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर गौ माता की सेवा किया गया था।

सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा की आप लोगों की सेवा बहुत ही अच्छी है, आपकी जरूरत पर अवश्य याद किया जाएगा। 

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में किए गए सेवा को विस्तार रूप से उन्हें बताया गया। हजारीबाग यूथ विंग पिछले 2 वर्षों से निरंतर रूप से कार्य कर रही है। हजारीबाग यूथ विंग लोगों की सेवा के लिए हर वक्त खड़ी है। शहर वासियों के प्रेम और आशीर्वाद से आगे भी करते रहेगी। 

मौके पर :– संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यकारिणी सदस्य बीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,विकास तिवारी एवं राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 15 2024, 20:30

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ की गई ब्रिफिंग


हजारीबाग: झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई। 

15 मार्च को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी झारखंड संयुक्त और सैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई। इस दौरान उन्हें आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान सभी केंद्राधीक्षकों को केंद्र में आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा गया,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी व सदर एसडीओ शैलेश कुमार मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 15 2024, 20:29

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के रक्तदाताओं को उपायुक्त के हाथों दिया गया प्रशस्ति पत्र


हजारीबाग: रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा गत 28 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल उपायुक्त नैंसी सहाय की मौजूदगी में 130 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। 

यह रक्तदान शिविर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। 

इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए रक्तदाताओं की भूमिका को सराहनीय व नेक कार्य बताते हुए उपायुक्त ने उन सभी रक्तदाताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।

 उपायुक्त ने कहा रक्तदान एक नेक कार्य है और इस नेक कार्य में शामिल हुए हर व्यक्ति का विशेष महत्व है। मेरी शुभकामनाएं हैं आगे भी ऐसे नेक कार्य करते रहें प्रशासन आप सबका हमेशा सहयोग करेगा।

मौके पर उपायुक्त ने आगामी रक्तदान शिविर के आयोजन में स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को भी के शामिल करने को कहा साथ ही सभी रक्तदाताओं को मतदान करने की भी अपील की। इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह मौजूद रहे।

Hazaribagh

Mar 15 2024, 17:58

हजारीबाग:31 मार्च को शांति और अहिंसा का संदेश देने के लिए दौड़ेगा हजारीबाग, बीजेपी सांसद प्रत्याशी ने किया पोस्टर लांच


हजारीबाग:- हजारीबाग के जीतो हजारीबाग लेडीज़ विंग द्वारा आगामी 31 मार्च 2024 ( रविवार) को आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन’ का आयोजन हजारीबाग झील परिसर में किया जा रहा है। 

तीन अलग- अलग आयु वर्ग में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार भी विजेताओं को दिया जाएगा। आयोजकों के साथ शुक्रवार की सुबह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विधिवत रूप से इस दौड़ का पोस्टर लॉन्च किया और हजारीबाग के धावकों से इस पुनीत आयोजन में सम्मिलित होने का आवाह्न किया ।

 

ज्ञात हो की इसमें शांति और अहिंसा का संदेश देने के हजारीबाग और आसपास के हजारों धावक दौड़ लगाएंगे।

Hazaribagh

Mar 15 2024, 15:11

हजारीबाग:स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत 20 मार्च को कर्जन ग्राउंड में आयोजित होंगे कार्यक्रम


हजारीबाग:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जनभागीदारी बढ़चढ़ हो इसे लेकर जिला प्रशासन, हजारीबाग द्वारा स्वीप कोषांग के माध्यम से कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों द्वारा मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व और उनके अधिकारों की जानकारी दी जा रही है। 

इसी कड़ी में 20 मार्च को जिलास्तर पर स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत इलेक्शन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पूरा थीम इलेक्शन इन इंडिया पर आधारित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह एवं नेहा अरोड़ा होगें। 

यह कार्यक्रम 20 मार्च को स्थानीय कर्जन ग्राउंड में आयोजित होगें। शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं शमावेशी चुनावी प्रक्रिया में उत्साहवर्धन के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें यही उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

इस फूड फेस्टिवल को पूरी तरह से इलेक्शन के थीम पर आधारित रखा गया है,जिसके अंर्तगत विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। मसलन रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री शो, फोक डांस, फ्यूजन म्यूजिक, पेंटिंग प्रदर्शनी, कविता प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक एवं स्वादिष्ट झारखंडी पकवान का लुत्फ शामिल है। 

इस पूरे आयोजन में स्थानीय कलाकार, विद्यार्थी और युवा प्रतिभागी होंगे जो इलेक्शन आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

Hazaribagh

Mar 14 2024, 20:33

राजस्व विभाग, कोल कंपनी की आधारभूत संरचना,एनटीपीसी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भू अर्जन मामले की समीक्षात्मक बैठक

एनटीपीसी ने हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआईवी एड्स सोसाइटी (HDLN+) संस्था को सीएसआर मद से तीन लाख का चेक सौंपा

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। राजस्व की बैठक में म्यूटेशन,ई कोर्ट, सरकारी परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण, मुआवजा संबंधी मामलों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 90 दिनों से ज्यादा म्यूटेशन के लंबित मामलों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। म्यूटेशन के अत्यधिक लंबित वाले प्रखंडों के अंचलाधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

केंद्र व राज्य प्रायोजित आधारभूत संरचना निर्माण से संबंधित परियोजना में भूमि अधिग्रहण कानून के तहत् प्रभावितों रैयतों को मिलने वाली जमीन - मकानों, दुकानों का मुआवजा राशि सहित वन विभाग से एनओसी के लिए प्रक्रिया संपन्न करने के लिए संबंधित एजेंसी, अंचल कार्यालय को सकारात्मक पहल कर परियोजना को समय पर पूरा करने एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अवॉर्ड रैयतों का मुआवजा राशि भुगतान के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा भारतमाला परियोजना, पथ निर्माण, संचरण लाइन आदि परियोजनाओं के लिए भू अर्जन सहित रैयतों को मिलने वाली मुआवजा राशि भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई।

परियोजना हेतु विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने का निर्देश सम्बन्धित अंचलाधिकारी को दिया। साथ ही अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद भी म्यूटेशन, जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन किया जा सकेगा साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जा सकेंगे। आचार संहिता लगने के उपरांत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के मैनुअल को पढ़ने के लिए भी कहा।

सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर अंचलाधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने के साथ-साथ इस हेतू जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा। उन्होंने कहा जनता दरबार में कई मामले अवैध भू अतिक्रमण के आते हैं वैसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें।

वनाधिकार पट्टा के लिए ग्राम वनाधिकार समित के माध्यम से अनुशंसा तैयार कर उच्च प्राधिकार को भेजने का निर्देश दिया।

बैठक में अडानी, सीसीएल,डीएवी, सीसीएल(बड़का सयाल) आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों की परियोजना के संचालन, प्रारंभ करने में आने वाले समस्याओं को उपायुक्त ने सुना। उन्होने कहा सम्बन्धित कंपनी स्थानीय प्रशासन, अंचल से सम्पर्क में रहें, जमीन एवम रैयतों से भूमि अधिग्रहण, मुवावजा भुगतान, स्थानीय समस्या, मुद्दे, विस्थापन मामले में संवेदनशीलता से मामले को गंभीरता से विचार कर आपसी समन्वय कर समाधान निकले।

उपायुक्त ने एनएचएआई की समीक्षा के क्रम में सड़क निर्माण से सम्बन्धित भारतमाला परियोजना को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि परियोजना के अंर्तगत प्रखंड, अंचल के एजेंसी स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर कार्य में तेज़ी लाएं। साथ ही संबंधित प्रखंड के सीओ को इस परियोजना हेतू सहयोग करने का निर्देश दिया।

बरही, बरकट्टा, इचाक, पद्मा, सदर में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा संबंधी रिपोर्ट भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराए।

एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से संबंधित भू अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में रैयतों को भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा देने, रैयतों की पहचान सुनिश्चित करने आदि में स्थानीय प्रशासन से कंपनियां बेहतर समन्वय बनाकर काम करे साथ ही भू अर्जन से संबंधित मामलों के तेज़ी से निस्पादन के लिए विभिन्न स्तर या सक्षम प्राधिकार के यहां केस की मॉनिटरिंग/ फॉलोअप कंपनी के अधिकृत अधिकारी के माध्यम से भी सुनिश्चित किया जाए। सर्वे के बाद भी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कार्य पर रोकथाम लगाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे, अपर समाहर्ता संतोष कुमार,एसडीओ शैलेश कुमार,एसडीओ बरही, डीएलएओ निर्भय कुमार, बरही डीसीएलआर अजय भगत, सम्बन्धित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे l

Hazaribagh

Mar 14 2024, 20:32

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पतरातु और रामगढ़ के कई क्षेत्रों में चलाया तुफानी जनसंपर्क अभियान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत बड़कागांव और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।

मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत रामगढ़ के पूर्व भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ़ कुंटु बाबू के आवासीय परिसर में सुबह की चाय पे चुनवी चर्चा के साथ किया। तत्पश्चात् पतरातु के सोलीया, कटिया चौक, न्यू मार्केट, वीना टॉकीज चौक, जयनगर, सौंदा बस्ती, भुरकुंडा, मकतमा चौक और रामगढ़ शहर के कई इलाके में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील आवाम से किया।

बीजेपी सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने रामगढ़ के 4 भाजपा मंडलों के कार्यकताओं में फूंका जान, दिया कई चुनावी मंत्र।

पतरातु स्थित प्रसिद्ध देव स्थल बाबा बुच्चा बांध में टेका माथा, पूजा- अर्चना कर लिया आशिर्वाद।